भाेपाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज (गुरुवार काे) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारिका और आधुनिक हिन्दी साहित्य की सबसे सशक्त कवयित्री एवं महान लेखिका, पद्म विभूषित महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि और भारत में भूदान आंदोलन के प्रणेता, प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर महादेवी वर्मा काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा अनुपम रचनाकार, छायावादी युग की प्रख्यात कवयित्री ‘पद्म विभूषण’ महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ‘नीहार’, ‘रश्मि’, ‘नीरजा’, ‘गिल्लू’,’पथ के साथी’ जैसी उनकी कालजयी रचनाएं सदैव हिंदी साहित्य को आलोकित करती रहेंगी।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डॉ. यादव ने आचार्य विनाेबा भावे काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा महान स्वतंत्रता सेनानी, ‘भूदान आंदोलन’ के प्रणेता, ‘भारत रत्न’ आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन करता हूँ। आपके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन सदैव हम सबका पथ प्रदर्शित करते रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
सेवा पखवाड़े में दिल्ली वालों को मिलेंगे रोड और सीवर के कई प्रोजेक्ट, PWD मंत्री प्रवेश सिंह ने बताया
'मां जैसी आवाज, पापा की शक्ल', काजोल और अजय देवगन की बेटी की बातें सुन लोगों ने लिए मजे, नीसा को कह रहे 'कमाल'
Asia Cup 2025: पाकिस्तान बनाम ओमान मुकाबले की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11
Most Expensive Salt: दुनिया का सबसे महंगा नमक मिलता हैं यहां, भाव जानकर ही उड़ जाएंगे आपके होश
कमजोर इम्यूनिटी से बढ़ता है थायराइड का खतरा, जानिए कैसे बचें