जबलपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के जबलपुर में तीन बड़े युवा व्यवसायों की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. खवासा वार्डर पर मोटर साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन की बस और ट्रक की चपेट में आ गया. बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को नागपुर से साहनी टेंट के संचालक कपिल साहनी, रेस्टोरेंट संचालक अमित अग्रवाल और ज्बालि रेस्टोरेंट व मचान ढ़ाबा संचालक संजय (मोनू) अपने वाहन ग्रैंड विटारा से जबलपुर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया. हादसे की सूचना मिलते ही जबलपुर से उनके परिजन व मित्र दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
पुलिस के अनुसार, कार में सवार तीनों व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया.पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कराया.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स





