New Delhi, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 107वें मुकाबले में यूपी योद्धाज ने गुरुवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में यू मुंबा को 35-32 से हराकर खुद को शीर्ष-8 की दौड़ में बनाए रखा. इस हार के साथ मुंबा का शीर्ष-4 में जाना भी असंभव हो गया.
यूपी को 18 मैचों में यह सातवीं जीत मिली और टीम आठवें स्थान पर पहुंच गई है. यदि पटना पाइरेट्स अपने अंतिम मैच में बड़े अंतर से हार जाती है, तो यूपी प्लेऑफ में जगह बना सकती है. यूपी की जीत में सुरेंदर गिल ने 7 अंक, जबकि डिफेंस में सुमित (5) और हितेश (4) ने अहम योगदान दिया. मुंबा की ओर से अजीत चव्हाण ने 11 अंक बनाए.
मैच की शुरुआत मुंबा ने 5-1 की लीड लेकर की, लेकिन यूपी ने सुरेंदर गिल के सुपर रेड के दम पर बराबरी कर ली. इसके बाद यूपी ने लगातार डिफेंस अंक लेकर बढ़त बनाई. हाफटाइम तक स्कोर 17-17 था. दूसरे हाफ में यूपी ने तेजी से बढ़त बनाई और आलआउट के बाद 27-20 तक स्कोर कर लिया.
अंतिम मिनटों तक मुंबा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन यूपी ने डू ऑर डाई रेड और भवानी के निर्णायक अंक के दम पर 35-32 की जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ यूपी योद्धाज प्लेऑफ की दौड़ में बने हुए हैं, जबकि मुंबा शीर्ष-4 की रेस से बाहर हो गए हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

कादिर खान को छोड़ दीजिए... पूर्व CIA एजेंट का खुलासा- अमेरिका से सऊदी ने बचाई थी पाकिस्तान को परमाणु बम देने वाले वैज्ञानिक की जान

माँ का सरप्राइज़ जिसने अलंकृता सहाय की दिवाली को बना दिया यादगार

उज्जैनः शालेय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में इंदौर व भोपाल संभागों का दबदबा

वाराणसी के सारनाथ में बनेगा ताज ग्रुप का फाइव स्टार होटल, वीडीए ने तीन दिन में परियोजना को दी मंजूरी

दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां, स्ट्रीट लाइटिंग के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए आवंटित





