गांधीनगर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने जापान की आर्थिक एवं विकास मंत्री कोयोको होकुगो के साथ शुक्रवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की।
जापान के राजदूत ने गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (धोलेरा एसआईआर) और अहमदाबाद में करीब 150 अग्रणी उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ बैठक के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
केइची ओनो ने कहा कि भारत-जापान मैत्री के 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, तब जापान गुजरात के साथ संबंधों के सेतु को और अधिक सुदृढ़ करने को इच्छुक है। इतना ही नहीं, उन्होंने गुजरात में संचालित 350 से अधिक जापानी कंपनियों को राज्य सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग को भी प्रशंसनीय बताया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात जापान के लिए दूसरा घर है। गुजरात में दो जापानी टाउनशिप, जापानी रेस्टोरेंट और जापानी उद्योगों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया गया है।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में भी जापानी की सहभागिता का उल्लेख करते हुए भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे की उपस्थिति में गांधीनगर में इंडो-जापान एनुअल समिट 2017 के दौरान हुए सभी समझौता ज्ञापन (एमओयू) परिपूर्ण हुए हैं।
जापान के राजदूत ने विशेषकर धोलेरा एसआईआर में सेमीकॉन इंडस्ट्रीज के विकास की पृष्ठभूमि में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में जापान की दक्षता से गुजरात को लाभान्वित करने की अपनी मंशा व्यक्त की।
उन्होंने धोलेरा में निवेश को उत्सुक जापान की अनेक सेमीकॉन कंपनियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से इसके लिए औद्योगिक और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मानव संसाधन विकास की सुविधाओं को और अधिक मजबूत बनाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि राज्य सरकार सेमीकंडक्टर सेक्टर को विशेष वरीयता देती है। इतना ही नहीं, सरकार निश्चित समयावधि में सभी आवश्यक विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ काम कर रही है।
जापान के राजदूत ने जानकारी दी कि सेमीकंडक्टर सेक्टर में किस तरह एक बेहतर इकोसिस्टम विकसित किया जा सके, इसके लिए जापान का मिजुहो बैंक धोलेरा और जापान के सेमीकॉन पार्क में सर्वेक्षण कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस सर्वे में राज्य सरकार के संबंधित विभागों के सहयोग की तत्परता व्यक्त करते हुए कहा कि सेमीकॉन इंडस्ट्रीज के उज्ज्वल भविष्य और गुजरात को सेमीकंडक्टर हब बनाने में यह सर्वे उपयुक्त होगा।
बैठक में जापान के राजदूत केइची ने गुजरात में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) के उत्पादन के लिए जापानी कंपनियों की उत्सुकता व्यक्त की और अहमदाबाद-मुंबई हाईस्पीड रेल कॉरिडोर-बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को भी परस्पर सहयोग से और अधिक गति देने की वकालत की।
उन्होंने जापान-भारत-गुजरात के संबंधों के सेतु को वाणिज्यिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिए और भी मजबूत करने की मंशा दिखाई।
इस शिष्टाचार मुलाकात बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह और गुजरात में जापान के मानद वाणिज्य दूत मुकेश पटेल भी मौजूद रहे।
————-
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी '
सीना फट गया, पैर की खाल उधड़ी, मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट, युवक की दर्दनाक मौत '
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
भाई-भतीजे के बीच जमीन विवाद ने ली जान, चाची ने चाकू से किया हमला
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई '