हिसोर (ताजिकिस्तान), 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत की पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने नए मुख्य कोच खालिद जमील के कार्यकाल की शानदार शुरुआत करते हुए 2025 सीएएफए नेशंस कप में मेज़बान ताजिकिस्तान को 2-1 से हराया।
भारत की ओर से अनवर अली और संदेश झिंगन ने गोल दागे, जबकि ताजिकिस्तान के लिए शाहरोम सामीव ने एकमात्र गोल किया। यह भारत की विदेशी ज़मीन पर लगभग दो साल बाद पहली जीत है। पिछली बार भारत ने नवंबर 2023 में विश्व कप क्वालीफायर में कुवैत को हराया था।
मैच की शुरुआत में ही भारत को बढ़त मिली। पाँचवें मिनट में अनवर अली का हेडर गोललाइन पार कर गया। हालांकि मेज़बान खिलाड़ियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद पूरी तरह से रेखा पार कर चुकी थी।
अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को टीम से बाहर रखने और मोहन बागान सुपर जाइंट के खिलाड़ियों के उपलब्ध न होने के बावजूद, जमील की रणनीति कारगर साबित हुई। भारत के डिफेंडरों की आक्रामक भागीदारी ने दूसरा गोल दिलाया। अनवर के क्रॉस पर राहुल बेके का हेडर गोलकीपर ने रोका, लेकिन झिंगन ने रीबाउंड पर गेंद को जाल में डाल दिया।
दस मिनट बाद सामीव ने गोल कर मेज़बान की उम्मीदें जगाईं। दूसरे हाफ में ताजिकिस्तान को बराबरी का मौका मिला, जब रुसतम सोइरोव को बॉक्स में गिरा दिया गया। हालांकि भारत के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू, जो नवंबर के बाद पहली बार शुरुआती एकादश में लौटे थे, ने शानदार बचाव करते हुए पेनल्टी को विफल किया।
भारत अब 1 सितंबर को अपने दूसरे मुकाबले में एशियाई दिग्गज ईरान से भिड़ेगा। इसके बाद तीन सितंबर को टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा।
ईरान ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अफगानिस्तान को 3-1 से हराया था। उसके लिए माजिद अलियारी ने दो और अमीरहुसैन होसैनज़ादेह ने एक गोल किया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जन्म के दिन से जानिए कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप`
Top-5 बल्लेबाज़ जिन्होंने बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में बनाए सबसे ज्यादा रन, लिटन दास भी हैं लिस्ट का हिस्सा
Govt Jobs 2025: नॉन टीचिंग की 8400+ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 16 सितंबर से यहां करें अप्लाई
Rashifal 31 aug 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा सामान्य, घर में धार्मिक कार्यों का हो सकता हैं आयोजन, जाने राशिफल
ग्वालियर में 9 दिन बाद लौटा 'मरा हुआ' युवक! खजाना ढूंढने निकला था, तांत्रिक पकड़े गए तो खुद ही लौट आया