Next Story
Newszop

गौतमबुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाया : मायावती

Send Push

लखनऊ, 12 मई . बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश और प्रदेश में रह रहे उनके अनुयायियों को शुभकामनाएं दी है. उन्हाेंने कहा कि गौतमबुद्ध ने मानवता की आदर्श ज्योति को दुनिया में फैलाकर भारत को जगद्गुरु का सम्मान दिलाया.

बसपा प्रमुख ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हमें गौतमबुद्ध से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दूसरों के प्रति दया, करुणा, दानशीलता एवं इंसानियत को जिंदा बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए भगवान गौतमबुद्ध ने सबकुछ त्याग कर अपना जीवन समर्पित किया. वह महामानवतावादी कहलाये और फिर आगे चलकर भारत की दुनिया में इंसानियत की सुंदर छवि बनी.

मायावती ने अपने संदेश में कहा कि तथागत गौतमबुद्ध, जिन्होंने सत्य, अंहिसा, भाईचारा व मानवता की आदर्श ज्योति को पूरी दुनिया में फैलाकर भारत को जगदगुरु का सम्मान दिलाया. उनकी जयंती पर खासकर जाति-भेद, हिंसा मनोवृत्ति, द्वेष आदि को जीवन से त्यागाने की प्रतिज्ञा को दोहराने का दिन है, क्योंकि इसी से जीवन व देश में सुख, शांति एवं तरक्की निहित है. इसका मूल बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर ने देश के संविधान में पूरी तरह से स्थापित किया है, लेकिन इसे देश के आमजीवन में उतारने की जिम्मेदारी को सरकारों ने संकीर्ण स्वार्थ की खातिर लगभग भुला दिया है. जिसके कारण अमजन का जीवन सुख, शांति व आत्म-सम्मान से दूर त्रस्त एवं काफी दुखी नजर आता है.

—————

/ दीपक वरुण

Loving Newspoint? Download the app now