दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में Monday को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी. खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है. इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है.
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है. कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया. उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है. खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है. उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त