हल्द्वानी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रथम प्रभात फेरी काठगोदाम गुरुद्वारे में संपूर्ण हुई. आज प्रातः 5:00 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा हल्द्वानी से निकली प्रभात फेरी व तमाम संगत काठगोदाम कालटेक्स चौराहे में एकत्रित हुई जहां से काठगोदाम रेलवे स्टेशन चौराहा, काठगोदाम बस अड्डा, नारिमन चौराहा होते हुए काठगोदाम गुरुद्वारे में गुरबाणी गायन करते हुए पहुंची जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया.
प्रभात फेरी में महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग वर्तमान संगत कीर्तन गायन करते हुए प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की उसत्त कर रहे थे. इस दौरान गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चड्डा, सचिव कवलजीत सिंह उत्पल, रमन साहनी, काठगोदाम गुरुद्वारे के मुख्य सेवादार सुरजीत सिंह चड्ढा, परविंदर सिंह बॉबी, सतनाम सिंह, विक्की नरूला, डिंपल नरूला जसपाल सिंह मालदार, अमरजीत साहनी परमजीत सेठी मनलीन कोहली अमन आनंद, सतवीर कौर रविंदर कौर मनमोहन कौर सहित काफी संगत रूप में उपस्थित हुए.
अंत में हल्द्वानी गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चड्ढा ने सबका आभार व्यक्त किया. इसी क्रम में कल की प्रभात फेरी सिंह सभा से गुरुद्वारा गुरु हरीकृष्णा साहब रामपुर रोड प्रातः 5:00 बजे प्रस्थान करेंगी.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
 - 'मेरा ब्रेकअप हुआ है…', कर्मचारी ने CEO को लिखा ऐसा मेल तुरंत मिली छुट्टी
 - Historic Win : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिकेट के पन्नों में दर्ज हुई स्वर्णिम जीत
 - बच्चों के चिड़चिड़े और जिद्दी स्वभाव से परेशान हैं? आज़माएं ये आसान और असरदार तरीके, पहले दिन से ही दिखेगा फर्क
 - 2ˈ दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाज ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई﹒
 - 'ऑपरेशन सुदर्शन चक्र' में बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 9.9 किलो अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार





