रांची, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के कई जिलों में 15 और 16 जुलाई को बहुत भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है उनमें 15 जुलाई को उत्तर पश्चिम जिले पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा और कोडरमा जिला शामिल है।
वहीं 16 जुलाई को राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है उनमें उत्तर पश्चिम और उत्तरी मध्य वर्ती जिले शामिल है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में 82 मिलीमीटर दर्ज की गई है। इस दौरान राज्य के जिन इलाकों में बारिश हुई है उनमें रांची में 10 मिमी, धालभूमगढ़ में 62, नावाडीह में 40 गढ़वा में 40.5, जमशेदपुर में 25, राजधनवार में 23, नामकुम 19.6, पुटकी में 19, चाईबासा में 17.4, बड़किसुरैया 17 और तेनुघाट में 14.6 मिमी शामिल है।
वही सोमवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में आशिक बूंदाबांदी दर्ज की गई और बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और दिन में भी हल्की ठंड का एहसास हुआ।
रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 34.3, डालटेनगंज में 33.8, बोकारो में 33.1 डिग्री और चाईबासा में 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
सुबह उठते ही अगर खाते हैं ये चीजें, तो जान लें हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां
Jokes: पत्नी ने नया फ़ोन और नंबर लिया अपने पति को सरप्राइज देने के लिए बाथरूम में जाकर फोन किया, पत्नी - कैसे हो जानू ? पति - हाँ डार्लिंग, बाद में फोन करता हूँ अभी.. पढ़ें आगे..
Rajasthan: पोकरण से बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी का सीएम को पत्र, कहा- असामाजिक तत्व जैसलमेर को बना देंगे कश्मीर
हिमाचल प्रदेश: आपदा के 14 दिन बाद मंडी जिले में खुले स्कूल, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बच्चों से मिले
भारत बनाम इंग्लैंड : बचपन के कोच को भरोसा, जरूरत पड़ने पर रविंद्र जडेजा लगाएंगे भारत की नैया पार