-सहकारिता मंत्री डॉ
अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली हुए संगोष्ठी में शामिल
-विभीषिका झेलने वाले 86 परिवारों को किया सम्मानित
सोनीपत, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री
अरविंद शर्मा ने कहा कि 79 वें स्वतंत्रता वर्ष में आजादी के उत्सव के साथ देश ने विभाजन
की प्रताड़ना और असहनीय दर्द भी देखा। इस ऐतिहासिक त्रासदी की स्मृति को जन-जन तक पहुंचाने
के लिए 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें गोहाना की अहम
भागीदारी रहेगी।
रविवार को भाजपा, पंचनद ट्रस्ट और पंजाबी समाज के तत्वावधान
में सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक भवन में चतुर्थ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित हुआ।
इसमें विभीषिका झेलने वाले 86 परिवारों को सम्मानित किया गया। मंत्री अरविंद शर्मा
ने कहा कि भारत विभाजन की पीड़ा शब्दों में बयां करना कठिन है। आजादी के समय लाखों
लोग भय, हिंसा और बर्बादी के बीच अपना घर-बार छोड़कर भारत आए। सरकारों ने लंबे समय
तक इनके योगदान को अनदेखा किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन पीड़ितों को
सम्मान देने की परंपरा शुरू की, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगे बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से पंजाबी समाज के लिए सामुदायिक केंद्र और पंचनद चौक
स्थापित करने की मांग रखी जाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भारत-पाकिस्तान
बंटवारा दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी थी, जिसमें 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान
गंवाई। इस दर्द को आज भी लाखों परिवार महसूस करते हैं। मेहनत और संघर्ष से इन परिवारों
ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने युवाओं से इस इतिहास को जानने
और ऐसी घटना दोबारा न होने देने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
उन्होंने सोमवार को भाजपा गोहाना द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा
में अधिकाधिक भागीदारी का आग्रह किया। कार्यक्रम में महन्त बाबा कमल पुरी महाराज, भाजपा
नेता प्रदीप सांगवान, जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, अशोक भारद्वाज, चेयरपर्सन रजनी विरमानी,
धर्मबीर नांदल, युवा प्रदेशाध्यक्ष पंचनद जितेंद्र गेरा, इंद्रजीत विरमानी, संजय मेहंदीरत्ता
सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम उपरांत भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने मंत्री
अरविंद शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को राखी बांधकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
दीं। इस दौरान गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष रीना शर्मा, नरेश देवी, कमलेश, मंजू, सोनिया,
सरिता, नीलम, रितु आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
गडकरी को दिया जाएगा आबासाहेब वीर सामाजिक पुरस्कार
बांग्लादेश: कपड़ा उद्योग से जुड़े कर्मी सड़क पर उतरे, वेतन भुगतान को लेकर हाईवे किया जाम
रांची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, 'चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर कर रहे वोटों की हेरफेर'
एसआईआर पर विपक्ष का मकसद सड़क पर हंगामा करके सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना: तरुण चुघ
राहुल गांधी की रणनीति ही टिप्पणी करो, आरोप लगाओ: शाइना एनसी