मंदसौर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी चौकी पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक ओर सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने खात्या खेड़ी रोड पर एक मारुति आल्टो कार से 16 किलो 330 ग्राम डोडा चूरा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे की गई। वही वाहन की तलाशी लेने पर डोडा चूरा बरामद हुआ, जिसे तस्करी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप सिंह पिता कमल सिंह (उम्र 34 वर्ष), निवासी डोरवाड़ा, थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर विकास पिता राम रथ बिश्नोई (उम्र 24 वर्ष), निवासी बनेऊ, जिला फलोदी, राजस्थान पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ के साथ आॅल्टो वाहन भी जब्त किया है।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और आगे भी ओर गिरफ्तारिया हो सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे कीˈ दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…