जयपुर, 25 अप्रैल . अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के भारत से अमेरिका लौटने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी एयरपोर्ट का स्पेशल प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा. अचानक अमेरिकी एयरफोर्स के सी – 17 प्लेन के जयपुर आने के बाद अलग-अलग चर्चा शुरू हो गई. हालांकि प्लेन अमेरिकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान जयपुर लाई गई उनकी कार और सुरक्षा उपकरण लेने आया था.
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन में है. शुक्रवार दोपहर को अमेरिकी एयरपोर्ट के स्पेशल माल वाहक सी – 17 की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग हुई. इसे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इजरायली एयरफोर्स के फाइटर प्लेन बताकर शेयर करना शुरू कर दिया.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया के दावों का खंडन करते हुए बताया कि इजरायली एयरफोर्स का कोई भी प्लेन जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हुआ है. बल्कि, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के जयपुर दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए लाए गए उपकरणों और उनके वाहन को ले जाने के लिए स्पेशल सी – 17 प्लेन अमेरिका से जयपुर आया था.
चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे डेविड वेंस
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद वेंस अपने परिवार के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने ऐतिहासिक आमेर महल का दीदार किया. इसके बाद वेंस आगरा का ताजमहल देखने भी पहुंचे थे. वहीं 24 अप्रैल को वेंस अपने परिवार के साथ फिर से जयपुर से वाशिंगटन के लिए रवाना हुए.
—————
/ राजेश
You may also like
सीएसजेएमयू के गोद लिए गांव को मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रों ने किया अध्ययन
योग को खेल के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम, एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद