मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिका प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी हाल में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित किया गया।
बैठक में नगर पालिका द्वारा एक मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन का निर्णय लिया गया, जिसे सदन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया। इसके अलावा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की उपनियमावली भी प्रस्तुत की गई, जिसके अंतर्गत होटल, हॉस्पिटल और बड़े दुकानदारों को निर्धारित शुल्क देना होगा।
सदन ने रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्थलों पर लिखे मिर्जापुर नाम को सुधार कर मीरजापुर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। साथ ही दूधनाथ तिराहा पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर पालिका के अधीन आने वाले दुकानों के आवंटन व निर्माण को लेकर नियम तय किए गए। तीन माह तक किराया न चुकाने पर आवंटन निरस्त किया जा सकेगा। आवंटित दुकानों को न किराए पर दिया जा सकेगा और न ही बेचा जा सकेगा। इसके अलावा आवंटित दुकानों की छत पर निर्माण की अनुमति भी नहीं होगी।
रेलवे द्वारा पालिका की भूमि अधिग्रहण पर भी चर्चा हुई। सदस्यों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बदले रेलवे को मुआवजा देना होगा। वहीं अतिक्रमण से उत्पन्न जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए तय किया गया कि नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सफाई व्यवस्था और आगामी तीज पर्व को देखते हुए घाटों पर विशेष सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में सभी सभासदगण, ईओ जी लाल सहित नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
विश्व हिन्दू परिषद की प्रान्त बैठक प्रारम्भ
जशोती बादल फटने की त्रासदी : वरिष्ठ नेकां नेता ने मृतकों के परिजनों से की मुलाक़ात, संवेदनाएँ व्यक्त कीं
Royal Enfield Guerrilla 450 का नया Shadow Ash रंग लॉन्च
आर्मी विमिन्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) उधमपुर का 59वाँ स्थापना दिवस
जम्मू-कश्मीर में जेईआई और फला-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों पर सरकार का कब्ज़ा, पूर्व मंत्री ने फैसले का किया स्वागत