जयपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
उत्तर रेलवे के दिल्ली मण्डल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी।
सीपीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल शशिकिरण के अनुसार
गाडी संख्या 12985 ,जयपुर-दिल्ली सराय वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन जो 22.07.25 से 28.07.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिल्ली छावनी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात दिल्ली छावनी-दिल्ली सराय के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
वहीं गाडी संख्या 12986, दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर रेलसेवा22.07.25 से 28.07.25 तक दिल्ली सराय के स्थान पर दिल्ली छावनी से संचालित होगी। अर्थात दिल्ली सराय- दिल्ली छावनी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
काजोल की नई फिल्म 'सरजमीं' का ट्रेलर रिलीज़, जानें क्या है खास
चीन ने अमेरिका के एक सरकारी कर्मचारी को देश छोड़ने से रोका, वॉशिंगटन ने जताई गहरी चिंता
फिल्मी सितारों के ये 10 बच्चे, जिन्होंने सरोगेसी से लिया जन्म, किसी के पास केवल मां हैं तो किसी को बस पापा नसीब
Metro In Dino: बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ के करीब पहुंचा
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी