एंटिगुआ, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2025) में एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने रविवार रात अपने घरेलू चरण का अंत सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को हराकर किया और अंकतालिका में शीर्ष पर अपनी जगह बरकरार रखी। इस मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए महज दो ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके और अपने 500 टी20 विकेट पूरे किए। बल्लेबाज़ी में करीमा गोर ने नाबाद 52 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
पैट्रियट्स ने शुरुआत में सतर्क बल्लेबाज़ी की। आंद्रे फ्लेचर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन जायडन सील्स ने उन्हें चलता कर दिया। इसी बीच इविन लुइस चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। रिली रूसो ने पावरप्ले में दो चौके लगाए लेकिन रन रेट 5 के आसपास ही रहा। पावरप्ले के बाद रूसो भी आउट हो गए। लुइस ने वापसी की और बड़े शॉट लगाए, लेकिन सलमान इर्शाद ने उन्हें कैच आउट करा दिया। इसके बाद शाकिब ने पहले मोहम्मद रिज़वान (30) को आउट कर अपना 500वां टी20 विकेट लिया और फिर काइल मेयर्स व नवियन बिडाइसी को भी पवेलियन भेजा। अंतिम ओवर में तीन रन आउट हुए और पैट्रियट्स 20 ओवर में 133/9 तक ही पहुँच सके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रहकीम कॉर्नवाल ने तीन चौकों से शानदार शुरुआत की, जबकि ज्वेल एंड्रयू ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। कॉर्नवाल (तेज़ 17 रन) के आउट होने के बाद रनगति थोड़ी धीमी हुई लेकिन एंड्रयू (28) और गोर ने स्थिति संभाल ली। शाकिब ने भी दो छक्के और एक चौका लगाया। अंत में पैट्रियट्स ने गोर और एंड्रीस गॉस के आसान कैच छोड़कर मैच से हाथ धो डाला। गोर ने विजयी चौका लगाते हुए नाबाद 52 रन पूरे किए और फाल्कन्स ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 133/9 (20 ओवर) – इविन लुइस 32, मोहम्मद रिज़वान 30; शाकिब अल हसन 3/11, सलमान इर्शाद 1/20, जयडेन सील्स 1/20
एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स: 137/3 (19.4 ओवर) – करीमा गोर 52*, ज्वेल एंड्रयू 28; वकार सलामखैल 1/16, नवियन बिडाइसी 1/17
फाल्कन्स 7 विकेट से जीते।
–
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
'इंस्पेक्टर जेंडे' का मजेदार ट्रेलर: तिहाड़ से फरार मोस्ट वांटेड... नेवला बन सांप के पीछे पड़े मनोज बाजपेयी
कछार पुलिस ने 41 लाख की हेरोइन के साथ तीन लाेगाें काे किया गिरफ्तार
हिमाचल में भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे और 625 सड़कें बंद, 1533 ट्रांसफार्मर ठप, 31 अगस्त तक अलर्ट
Swami Ramdev ने बताए कब्ज से छुटकारा पाने के 5 सबसे असरदारˈ नुस्खे, कहा- ये कर लिया तो सुबह उठते ही भागेंगे टॉयलेट
लगातार बारिश से पटना सहित जहानाबाद-गयाजी, नालंदा और नवादा में बाढ़ जैसे हालात