Next Story
Newszop

युवा से लेकर बुजुर्ग तक सीख रहे पत्रकारिता की बारीकियां

Send Push

आबूरोड (सिरोही)।, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । मूल्यनिष्ठ और सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ ने नई पहल शुरू की है। इसके लिए बाकायदा युवाओं से लेकर बुजुर्गों को पत्रकारिता की बारीकियां सिखाकर समाज में सकारात्मक खबरों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के मनमोहिनीवन परिसर स्थित ग्लोबल ऑडिटोरियम में चार दिवसीय नेशनल इलेक्ट्रानिक मीडिया ट्रेनिंग का शुभारंभ गुरुवार को हुआ।

इसमें देशभर से ट्रेनिंग में भाग लेने पहुंचे 300 से अधिक ब्रह्माकुमार भाई-बहनों को जाने-माने पत्रकार समाचार लेखन से लेकर समाचार की समझ, तकनीक, विधि, समाचार संयोजन, टीवी रिपोर्टिंग, एंकरिंग आदि विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर ट्रेनिंग का विधिवत शुभारंभ किया।

शुभारंभ पर संस्थान के अतिरिक्त महासचिव व मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई ने कहा कि समाज को शिक्षित, जागरूक और सूचना देने के लिए मीडिया ही सबसे सशक्त माध्यम है। आप सभी यहां से पत्रकारिता का प्रशिक्षण लेकर परमात्म ईश्वरीय संदेश, मूल्यनिष्ठ शिक्षा और सनातन संस्कृति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनें। हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है। फिर से सनातन संस्कृति लाना है। सभी को यह बताना जरूरी है कि हम सभी आत्माएं हैं। सभी ज्योति स्वरूप, निराकार परमपिता परमात्मा की संतान हैं। श्रेष्ठ कर्मों से ही दुनिया में परिवर्तन आएगा और श्रेष्ठ कर्म का आधार राजयोग मेडिटेशन है।

अतिरिक्त महासचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने कहा कि आज सोशल मीडिया बहुत फास्ट न्यूज है लेकिन उसमें लोगों तक गलत जानकारी ज्यादा फैल जाती है। इसलिए आप सभी ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक न्यूज फैलाएं। हमारी खबर से लोगों को खुशी मिले वहीं सही खबर है। पवित्रता, शांति और सत्यता ही हमारी पहचान है।

जयपुर के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ ने कहा कि आपके शब्द आपके व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। यदि हमने कल से ज्यादा आज ज्ञान हासिल नहीं किया है तो हमें अपनी आत्मा से पूछना चाहिए। हमारा दायित्व है कि हमने जो सीखा है, उस ज्ञान को संसार तक दे सकें। शब्द ब्रह्म हैं। हमारा नजरिया कैसा है, यह तय करता है कि हम कहां पहुंचेंगे। आप यहां आए हैं लेकिन यहां से परिवर्तन करके आपको जाना है। वह देश शक्तिशाली नहीं है, जिसके पास असला, गोला-बारूद हैं। वह देश शक्तिशाली है जिसके मीडिया सशक्त है। कई ऐसी निजी कंपनियां हैं जिनके अपने स्टोर नहीं हैं, लेकिन आज उनका कारोबार पूरी दुनिया में चल रहा है। माध्यम का जीवन में सबसे अहम रोल होता है।

रायपुर की वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल ने कहा कि जब हम पत्रकार बनने की प्रक्रिया में होते हैं तो हमें यह सिखाया जाता है कि हमें हर बात जिम्मेदारी से कहनी, बोलनी और लिखनी चाहिए। पत्रकार को सबसे ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए। उसे हर बात का ज्ञान होना चाहिए। कब-कहां, क्या कहना है, कैसे कहना है, यह कला पत्रकार को आनी चाहिए। पत्रकार का समाज के प्रति बड़ा दायित्व और जिम्मेदारी होती है। आप सभी रूहानी पत्रकार बनकर पूरे देश में शक्ति, शांति और आध्यात्मिकता का संदेश देने के माध्यम बनें।

अब लोग सकारात्मक खबरें देखना और पढ़ना चाहते हैं। जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश असनानी ने कहा कि आज आध्यात्मिक मीडिया की शक्ति बढ़ती जा रही है। आज आध्यात्मिक न्यूज का जमाना है। अब लोग निगेटिव न्यूज से ऊब रहे हैं और सकारात्मक खबरें पढ़ना, देखना और सुनना चाहते हैं। जब मैंने ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान को समझा, अध्यात्म को समझा तो जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। यदि मास मीडिया का दृष्टिकोण आध्यात्मिक हो जाए तो समाज बदल जाए। आज दुनिया के हालात को देखते हुए दुनिया को एक करने के लिए स्प्रीचुअल होना ही एकमात्र उपाय है। मीडिया से सवाल पूछने का कॉन्फिडेंस आता है।

वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका व गीता विशेषज्ञ बीके ऊषा दीदी ने कहा कि मीडिया की दुनियाभर में आध्यात्मिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया से जन-जन को समाज में हो रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी मिलती है। मीडिया के माध्यम से लोगों को सृष्टि चक्र, परमात्मा का संदेश और राजयोग के बारे में बताएं, ताकि तनाव के दौर से गुजर रहे समाज में आशा, उम्मीद और सकारात्मक की लहर बन सके। ट्रेनिंग के संयोजक व पीआरओ बीके कोमल भाई ने कहा कि आप सभी इन चार दिन में पूरे मनोभाव के साथ पत्रकारिता की बारीकियां सीखें, समझें और अपने-अपने सेवा स्थान पर जाकर समाज में सकारात्मक खबरों को लोगों तक पहुंचाएं। बीके गंगाधर भाई ने भी संबोधन दिया। संचालन भोपाल जोन की मीडिया संयोजिका डॉ. बीके रीना दीदी ने किया। आभार बीके रावेंद्र ने माना। इस मौके पर रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार विशाल यादव, पत्रकार बीके पुष्पेंद्र, बीके शिवांगी बहन, बीके मोहित, बीके गजानंद, बीके पंकज सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु पत्रकार मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Loving Newspoint? Download the app now