बरेली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद श्यामगंज में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बारादरी पुलिस ने Saturday को हजियापुर निवासी आरिफ पुत्र मुन्ने को गिरफ्तार किया है. आरिफ पर पुलिस पर फायरिंग करने और एसिड की बोतल फेंकने का आरोप है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया गया.
जानकारी के मुताबिक, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर इस्लामिया इंटर कॉलेज में जुटने की अपील की गई थी, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद कुछ लोग जुमा की नमाज के बाद जुलूस निकालने लगे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सैलानी इलाके में अनीस सकलैनी, साजिद सकलैनी और नदीम के नेतृत्व में भीड़ ने नारेबाजी की. रोकने पर पुलिस से बदसलूकी हुई, जिसके बाद बल प्रयोग करना पड़ा.
शाम होते-होते उपद्रवी फिर एकजुट होकर फल मंडी, श्यामगंज पहुंचे और पुलिस पर पथराव, फायरिंग व एसिड बोतलें फेंक दीं. हमले में दो सिपाही घायल हुए थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर मौके से कारतूस, एसिड बोतलें और पत्थर बरामद किए थे. अब आरिफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि श्यामगंज हिंसा में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरिफ की पहचान वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान से हुई थी. उसने पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद रहने और पुलिस पर हमला करने की बात स्वीकार की है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है.
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को दिया 121 रनों का लक्ष्य, बुमराह-कुलदीप की शानदार गेंदबाजी
गौतम गंभीर : बतौर खिलाड़ी जीते 2 विश्व कप खिताब, कोच बनकर भी मनवाया लोहा
Hamas-Israel: हमास ने इजरायल के सभी 20 बंधका को किया रिहा, इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को करेगा रिहा, खुद ट्रंप पहुंचे इजरायल
Viral Video: ग्रेटर नोएडा में रेलवे क्रासिंग पार करते हुए युवक से हुई ऐसी लापरवाही, जिसे देखकर किसी का भी दिल कांप उठे!
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?