ऊना, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । वन विभाग की टीम ने उपमंडल गगरेट के ब्रह्मपुर गांव में बहुमूल्य वन संपदा खैर की लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। हाल ही में रिजर्व फारेस्ट रिपोह में पांच बहुमूल्य खैर के पेड़ काट लिए गए थे। इसी सिलसिले में वन विभाग की टीं रेंज अफसर राहुल शर्मा की अगुवाई में चोरी की गई लकड़ी की तलाश करती हुई ब्रह्मपुर गांव पहुंची थी और यहां एक घर में ढककर रखी हुई खैर की भारी मात्रा में लकड़ी देखकर वन विभाग की टीम भी दंग रह गई। उसी घर के समीप एक मिनी ट्रक भी खड़ा मिला है। वन विभाग की टीम का दावा है कि यह वही मिनी ट्रक है जो रिपोह के रिजर्व जंगल के समीप खैर के पेड़ों की चोरी के समय देखा गया। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर खैर के पेड़ों के मोच्छों की गिनती में जुटी है जबकि इसकी सूचना अंब पुलिस को दे दी गई है।
ब्रह्मपुर में जिस घर से खैर की बहुमूल्य लकड़ी का जखीरा बरामद हुआ है। यह घर अमित उर्फ लक्की का बताया जा रहा है। अमित उर्फ लक्की को शनिवार को ही गगरेट पुलिस ने बिना वैध कागजात के बिरोजा के एक तीन टीन खरीदने के चलते गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया था।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बिरोजा व खैर चोरी के कई मामले अमित उर्फ लक्की के विरुद्ध दर्ज हैं।
वन रेंज अधिकारी राहुल शर्मा का कहना है कि बड़े पैमाने पर खैर की लकड़ी बरामद हुई है। पुलिस को सूचित कर दिया गया है। जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात बदमाश संदीप पुलिस मुठभेड़ में घायल
WCL में इंडिया-पाकिस्तान मैच हुआ रद्द, शिखर धवन बोले- 'देश से बढ़कर कुछ नहीं'
बरसात में बढ़ जाता है 'नीम' का महत्व, संक्रमण समेत इन समस्याओं की छुट्टी तय!