सिवनी, 10 मई . दक्षिण सामान्य वनमंडल के आने वाले परिक्षेत्र खवासा के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत शनिवार को पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई .
दक्षिण सामान्य वनमंडल के वनमंडलाधिकारी गौरव कुमार मिश्र(भा.व.से.) ने बताया कि शनिवार को वनमंडल के खवासा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 254 अंतर्गत पंचायत बिछुआ के ग्राम साँवरीरीठ में राजस्व क्षेत्र में तेंदू पत्ता तोडने गयी ग्राम बिछुआ निवासी हेमलता पत्नी राजू डहरवाल की बाघ के हमले से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार कर किया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा 08 लाख रूपये का चेक दिया गया है. इस घटना को लेकर वन विभाग द्वारा बाघ को पकडने के लिए हाथीयों की मदद से रेस्क्यू रविवार की सुबह से प्रांरभ किया जा रहा है.
वन विभाग द्वारा ग्रामवासियों से अपील की गई है कि तेदुपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है. लोग वन क्षेत्रों में सावधानी से जायें और समूह में रहे अकेले न जाये. शोर आवाज करते रहे. सभी साथ में रहे, बाधों के पर्ग मार्क को देखकर ही जायें.
/ रवि सनोदिया
You may also like
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन| आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म⌄ “ > ≁
अधिकतर लड़के शादीशुदा महिलाओं पर क्यों हो जाते हैं फिदा? जानिए इसकी बड़ी वजह ˠ
पुरुषों को देती है सबसे अधिक धोखा इस उम्र की महिलाएं, सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन ˠ
बिच्छू के काटते ही कर लीजिये ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान ˠ
सिर्फ 15 दिनों में समाप्त हो जाएगी पुरानी से पुरानी कब्ज, लेकिन इस घरेलू नुस्खे का करना होगा इस्तेमाल ˠ