पानीपत, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने बाइक व अन्य सामान चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नूरवाला निवासी नीरज व मोहम्मद सारूज के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की चार ओर वारदातों का खुलासा हुआ है।
इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को गुरुवार शाम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक बाइक पर संदिग्ध किस्म के दो युवक प्लास्टिक कट्टे में सामान रखकर अंसल गेट नंबर तीन के पास घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान गीता कॉलोनी नूरवाला निवासी नीरज व मोहम्मद सारूज के रूप में बताई। बाइक की सीट पर रखे प्लास्टिक कट्टे को खोलकर देखा तो एक पानी की मोटर व स्क्रैप मिला।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त सामान 29 जून की रात भैसवाल रोड पर स्थित एक फैक्टरी से चोरी करने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी मोहम्मद सारुज ने उक्त वारदात के अतिरिक्त साथी आरोपी नीरज के साथ मिलकर घर से एक मोबाइल व दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर एक बाइक व एक मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। दोनों आरोपी फैक्टरी से चोरी की पानी की मोटर व स्क्रैप को बाइक पर रखकर बेचने के लिए गुरुवार को ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक मोटर, स्क्रैप व दो मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
गुनाः नानाखेड़ी पर बने बाढ़ जैसे हालात, सडक़ पर 3 से 4 फिट तक पानी
अनूपपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने झलवारा–शहडोल रेलखंड का किया संरक्षा निरीक्षण