Next Story
Newszop

फरीदाबाद : एक छत के नीचे लोगों को मिलेंगी सरकारी सेवाएं : मूलचंद शर्मा

Send Push

19.50 लाख की लागत से बनेगा सीएफसी सेंटर, विधायक ने किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 27 अप्रैल . बल्लभगढ़ स्थित पूर्वी राजीव कालोनी में नगर निगम द्वारा 19.50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) सेंटर का शिलान्यास हुआ. रविवार को पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने शिलान्यास किया. इस सेंटर के बनने के बाद नागरिकों को आधार कार्ड समेत सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी. विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है. उन्होंने बताया कि पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल से काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में पार्षद मुकेश डागर और निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने विधायक शर्मा का स्वागत किया. वार्ड-1 के पार्षद मुकेश डागर ने विधायक मूलचंद शर्मा और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताया. विधायक मूलचंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में निर्माणाधीन बारात घर एक महीने में तैयार हो जाएगा. उन्होंने बारात घर और पास में बन रहे डिस्पोजल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल और फरीदाबाद के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त किया.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now