जोधपुर, 21 अगस्त (हि .स.)। जोधपुर एयरपोर्ट पर जोधपुर से दिल्ली फ्लाइट में जाते समय एक यात्री के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कारतूस लाइसेंससुदा है, मगर वह हरियाणा से वैलिड है। उसे गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। वह भूल से बैग में कारतूस आना बता रहा है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताड़ा ने बताया कि मामले को लेकर सीआईएफ की सबइंस्पेक्टर सवीना लांबा और मेहराम की तरफ से संयुक्त रिपोर्ट आम्र्स एक्ट में दी गई है। इनके अनुसार बुधवार की सुबह जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय यात्रियों के सामान की चैकिंग चल रही थी। तब होल्ड रैण्डम मशीन एक्सरे में एक यात्री के सामान के बैग में दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर यात्री हरियाण के सोनीपत पत्ताबेरीर दइया निवासी नरेश कुमार पुत्र मुन्नी ओम प्रकाश ने पूछताछ में बताया कि कारतूस लाइसेंससुदा है। जिनकी वेलिडिटी 14 नवंबर 26 तक है। दोनों जिंदा कारतूस 32 बोर के है।
थानाधिकारी ताड़ा ने बताया कि यात्री नरेश कुमर को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
हाई कोलेस्ट्रॉल है तो सलाद में जरूर डालें यह एक चीज़, खून से फैट बाहर होने लगेगा!
लोकसभा में वेणुगोपाल और अमित शाह में तीखी बहस, शाह बोले- मैंने अरेस्ट होने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया था
केला खाने के बाद इन 3 चीज़ों से बन सकता है जानलेवा कॉम्बिनेशन, सेहत को भारी नुकसान!
चाईबासा कॉलेज के युवा शिक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, आठ माह पहले हुई थी शादी
Bunger 1250 GS Adventure बाइक का रिव्यू: कीमत और पावर जानकर उड़ जाएंगे होश!