रायपुर 25 मई . राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने काे मिल रहा है. रायपुर समेत अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी हाे रही है. वहीं आज रविवार सुबह से ही तेज हवा के साथ रुकरुकर बारिश हाे रही है. वहीं आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है. अगले 9 दिनों तक दिन के समय सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा रहेगी. इस बार राज्य में नौतपा की शुरुआत अंधड़ और तेज बारिश के साथ हुई है.
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, आज शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश होगा. बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे. बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. —————
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की 48 छात्राएं हिमालयन ट्रैकिंग के लिए रवाना
इतिहास के पन्नों में 26 मई: अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत मजबूती से उभरा
घंडियाल देवता का मंदिर बनेगा पर्यटन का नया केंद्र: डॉ. धन सिंह
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह नजर आएंगी तृप्ति डिमरी
फिल्म 'भूल-चूक माफ' की दो दिनों में जबरदस्त कमाई