धौलपुर, 4 मई . जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय हिना रिसोर्ट में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया. रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने संविधान बचाने का संकल्प जताया.
आयोजन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं राजाखेडा विधायक रोहित वोहरा ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ काम कर रही है. यही नहीं केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने तथा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश का संविधान खतरे में है. इसलिए कांग्रेसजनों को संविधान को बचाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. जिला संगठन प्रभारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि केंद्र सरकार नीतिगत ढंग से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. इसलिए राष्ट्रहित में कांग्रेस को संविधान बचाने की लडाई लडनी है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में संविधान बचाओ अभियान 30 मई तक चलेगा. अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने देश और प्रदेश के साथ-साथ जिले में विभिन्न ब्लाक एवं बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने वाले संविधान बचाओ कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दुर्गादत्त शास्त्री, विधायक धौलपुर शोभा रानी कुशवाहा, विधायक बसेड़ी संजय जाटव,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त धौलपुर जिला समन्वयक एवं पूर्व विधायक करोली लाखन सिंह, धौलपुर विधानसभा प्रभारी श्रीमती हुकुमा मीणा , बाड़ी विधानसभा प्रभारी सद्दाम हुसैन, बसेड़ी सरमथुरा विधानसभा प्रभारी प्रदेश सचिव प्रशांत उपाध्याय एवं राजाखेड़ा प्रभारी विनीत पाल सिंह सहित अन्य ने भी विचार व्यक्त किए. संचालन करते हुए संगठन महासचिव धनेश जैन ने संविधान बचाओ रैली के संबंध में जानकारी दी. आयोजन में प्रदेश सचिव धर्मेंद्र शर्मा एवं प्रदेश सचिव अमित मुदगल,जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित,जिला प्रभारी रोशनी शिवहरे,बाड़ी कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत परमार,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अविनाश शास्त्री तथा धौलपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र दिनकर एवं मौनू जादौन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
—————
/ प्रदीप
You may also like
महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई : तारिक अनवर
पाकिस्तान के आतंकी सरगनाओं ने पहले ही स्वीकार कर ली हार : प्रदीप भंडारी
GSEB to Announce GUJCET and HSC Class 12 Results 2025 on May 5: Key Details and Access Instructions
04 अप्रैल से शनि हो रहे मार्गी शनिदेव की कृपा से इन 4 राशियों का बुरे समय ने छोड़ा साथ
अब मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में कटेगा 10,000 का चालान.. यहां जानिए ट्रैफिक का नया नियम 〥