भागलपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के डुमर निवासी निकेत कुमार सिन्हा को जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने रविवार को आपदा फरिश्ता सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें एक सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सीपीआर पद्धति से जान बचाने के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह के दौरान डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगर किसी के सामने सड़क दुर्घटना होती है तो घबराने की बजाय तुरंत सीपीआर तकनीक अपनाकर घायल की जान बचाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस पद्धति को सीखें और आपातकालीन समय में उसका इस्तेमाल कर मानव सेवा करें।
सम्मान पाने के बाद निकेत कुमार सिन्हा ने कहा कि आज मुझे जो सम्मान मिला है वह मेरे लिए गर्व की बात है। मैंने सीपीआर पद्धति डॉक्टर अजय सर से ही सीखी और उसका उपयोग कर एक व्यक्ति की जान बचाई। यह अनुभव मेरे जीवन का सबसे भावुक और प्रेरणादायक क्षण रहा। जीवन जागृति सोसाइटी द्वारा यह पहल समाज में आपदा के समय जागरूकता फैलाने और आम नागरिकों को प्रशिक्षित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
मौके पर डॉ कृष्णा सिंह ने निकेत के इस पहल का सराहना करते हुए कही की इस तरह के लोगों को और आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में किसी का भी कोई जान बचा सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश
बेटी ने पिता से की शादी, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
स्कॉटलैंड में पति ने गर्भवती पत्नी को पहाड़ी से धक्का देकर हत्या की, 20 साल की सजा
हैदराबाद में खुदाई में मिली रहस्यमयी तिजोरी का सच
केरल में लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 64 संदिग्धों की पहचान