मुरादाबाद, 09 मई . मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार में जागरण पार्टी में भजन गाने वाले 22 वर्षीय युवक ने शुक्रवार को फंदे पर लटक कर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
मझोला के लाइन पर स्थित प्रकाश नगर चौराहे के पास इंदिरा गांधी स्कूल वाली गली में शुभम का घर है. शुभम के घर में किराए पर शिवम और उसकी पत्नी खुशबू रहते हैं. शिवम जागरण पार्टी में भजन गाने का काम करता है. शिवम की पत्नी खुशबू अपने मायके गई हुई है. मकान मलिक शुभम ने बताया कि गुरुवार रात्रि शिवम आया था और अपने कमरे में जाकर सो गया. शुक्रवार दोपहर तक उसके कमरे से कोई आहट नहीं हुई तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद मकान मालिक ने कमरे की खिड़की में झांककर देखा तो शिवम का शव कमरे में छत में लगे पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद शुभम ने पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद थाना मझोला पुलिस इंस्पेक्टर आरपी शर्मा के साथ पहुंच गई. पुलिस ने शिवम के शव को नीचे उतारा. सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मकान मालिक और आस पास के लोगों से पूछताछ की. सीओ ने बताया कि शिवम केे परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक द्वारा फांसी क्यों लगाई गई इसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नाना पाटेकर का क्रांतिवीर का क्लाइमैक्स सीन: एक अनोखी कहानी
Bollywood Actress Pooja Bhatt's Controversial Liplock with Father
लॉस एंजेलिस में भयंकर आग से प्रियंका चोपड़ा की चिंता, साझा किया वीडियो
14 साल की उम्र में 55 साल की नौकरानी संग बनाया संबंध, उसके बाद भी नहीं हुआ कंट्रोल तो' ˠ
मंगल का मेष राशि में प्रवेश 14 दिसम्बर से 6 राशियों का खुल जायेगा सोया भाग्य, होगी बरकत ही बरकत