पंतनगर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के कृषि मंत्री एवं जनपद उधमसिंह नगर के प्रभारी गणेश जोशी ने बुधवार को भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण कर नमन किया।
खेड़ा स्थित आशुतोष विद्या मंदिर में आयोजित जयंती कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उनकी दूरदृष्टि और समाज सुधार की भावना का परिणाम है। मंत्री ने पहले पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंडित पंत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्री जोशी ने कहा कि पं. गोविंद बल्लभ पंत हरित क्रांति के अग्रदूत रहे और उनका योगदान अविस्मरणीय है। कुली-बेगार प्रथा और जमींदारी उन्मूलन के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करते हुए समाज से बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने राष्ट्र को नई दिशा देने का कार्य किया और उनका संघर्षशील जीवन हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।
कृषि मंत्री कहा कि आज भारत खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर होकर निर्यातक देश बना है, इसका श्रेय पंडित पंत को जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,दर्जप्राप्त मंत्री उत्तम दत्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कार्यक्रम संयोजक राम प्रकाश गुप्ता,तरुण दत्ता,अमित नारंग,रश्मि रस्तोगी,जितेंद्र गौतम,दिवाकर पांडे,सत्य प्रकाश,मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह,मुकेश पाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
रूस अपनी सेना में भारतीयों की भर्ती बंद करे... विदेश मंत्रालय ने भेजा सख्त संदेश, खतरे से कराया आगाह
राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर कहा- 'हम गारंटी के साथ आपको सबूत देने वाले हैं'
Luxury Cars Diwali 2025 : GST कटौती ने बदल दी लग्जरी कारों की दुनिया
अकोला सांप्रदायिक हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, पुलिस पर उठाए सवाल
नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए : तेजस्वी यादव