Next Story
Newszop

नए सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति को लेकर अहम बैठक

Send Push

नई दिल्ली, 5 मई . देश के नये केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख की नियुक्ति को लेकर शनिवार को राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अहम बैठक हुईै. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए.

सूत्रों के अनुसार बैठक सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर विचार-विमर्श से जुड़ी उच्चस्तरीय चयन समिति के कामकाज से जुड़ी है. वर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल इस वर्ष 25 मई को समाप्त हो रहा है. उल्लेखनीय है कि निदेशक का कार्यकाल दो वर्ष निर्धारित है. सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में निर्देश दिया था कि छह महीने से अधिक सेवा शेष रहने वाले अधिकारी ही इसके पात्र होंगे.

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, सीजेआई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की त्रिस्तरीय समिति की सहमति आवश्यक होती है. नियुक्ति प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और लोकपाल कानून के तहत तय की जाती है. विपक्ष का नेता नहीं होने की स्थिति में लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता इसमें शामिल होते हैं.

—————

/ अनूप शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now