-कांग्रेस ने 356 का दुरूपयोग कर चुनीं सरकारों को गिराकर बार-बार चुनाव में झोंका : योगेश शुक्ला -बारा विधानसभा में आयाेजित हुई ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ प्रबुद्ध नागरिक जनजागरण संवाद संगोष्ठी
प्रयागराज, 07 मई . एक राष्ट्र-एक चुनाव प्रबुद्ध समागम जनजागरण संवाद कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा बारा में बुधवार को जसरा ब्लाक में आदित्य नारायण शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि इलाहाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहें योगेश शुक्ला ने कहा कि देश के बडे संसाधन का दुरुपयोग बार-बार चुनाव होने से होते है. बार-बार चुनाव से पूर्व लगने वाले आचार संहिता विकास का ब्रेकर हैं. जो देश के भविष्य के लिए आर्थिक खतरा हो सकते हैं.
श्री शुक्ल ने प्रबुद्ध समाज को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन आजादी के बाद कांग्रेस के सरकारों में भी होते थें. लेकिन कांग्रेस ने धारा 356 का दुरूपयोग करते हुए चुनी सरकारों को गिराने का कार्य करते हुए बार-बार देश को चुनाव की ओर ले जाकर वित्तीय संसाधनों का दुरुपयोग कराया, जो विकसित भारत के लिए ख़तरे हैं.
योगेश शुक्ला ने कहा विपक्ष एक राष्ट्र एक चुनाव से आमजन में भ्रम फैलाने का कार्य करता है कि कही लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव हुए तो मोदी मोदी के नारे और लहर में विपक्षी हवा में उड़ जाएंगे. इसलिए कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी विरोध करते हैं. जबकि पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में बनी समिति देश में कानूनी परिवर्तन के लिए जनसमर्थन जुटाकर राष्ट्रपति को सुझाव दे रहे हैं. श्री शुक्ला ने प्रबुद्ध वर्ग का जागरूकता के लिए आह्वान करते हुए धर्म और समाज के हित के लिए नागरिकों को जागरुक करने का आह्वान किया.
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि इसके पूर्व आतंक के खिलाफ पहलगाम हमले द्वारा लिए गए बदला पर देश के सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. स्वागत व संचालन जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने आभार ज्ञापन अध्यक्षता कर रहे आदित्य नारायण शुक्ल ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला संयोजक राजेश्वरी तिवारी, सह संयोजक अजय सिंह, संतोष त्रिपाठी, प्रकाश शुक्ल प्रचंड, मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला, अखिलेश सिंह पटेल, बंदना सिंह, दिनेश प्रजापति, आशीष पाल, हरिकांत पांडेय, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक संतोष सिंह, वीरेंद्र शुक्ला आदि ने भी वन नेशन वन इलेक्शन पर अपने विचार व्यक्त किए.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
Mother's Day के चलते BSNL ने पेश किया एक और शानदार ऑफर, बढ़ा दी अपने इन दो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल, 'नाम' पर जताई आपत्ति
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
Car में 1 घंटा AC चलाने पर कितना पेट्रोल होता है खर्च, वाहन चालक जान लें… ˠ
Asim Riaz : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच असीम रियाज ने टाली गाने की लॉन्चिंग, जानें नई रिलीज डेट