-उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम से दिखाई हरी झंडी
-राजस्थान में तय करेगी 1500 किलोमीटर की दूरी
गुरुग्राम, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम से देश की पहली मोबाइल सर्जिकल रोबोट ट्रेनिंग यूनिट एसएसआई मंत्रा एम की शुरूआत हुई। इस यात्रा की शुरुआत हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यूनिट मेड इन इंडिया सर्जिकल तकनीक की प्रतीक है और राजस्थान के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में 1500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि एसएस इनोवेशन्स जैसी विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी कंपनी यहीं से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि एसएसआई मंत्रा एम आधुनिक सर्जिकल केयर को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी। यह यात्रा हरियाणा की नवाचार शक्ति का प्रमाण है। उन्हें अवगत करवाया गया कि यह अत्याधुनिक मोबाइल यूनिट भारतबेंज 1824 चेसीज पर आधारित है, जिसका ग्रॉस व्हीकल वेट 18,500 किलोग्राम है। यह यूनिट देश की पहली टेली सर्जरी ऑन व्हील्स सुविधा से युक्त है, जिसमें लाइव सर्जिकल डेमो, इंटरेक्टिव ट्रेनिंग और गाइडेड सेशंस शामिल हैं। रियल-टाइम टेलीकम्युनिकेशन और संभावित सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से यह यूनिट दूर-दराज के क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में सक्षम होगी।
यात्रा की औपचारिक शुरुआत 3 जुलाई को जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से होगी, जिसके बाद यह जोधपुर, अजमेर और अन्य चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचेगी। पहले चरण में 500 से अधिक डॉक्टरों एवं चिकित्सा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एसएस इनोवेशन्स के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह केवल एक तकनीकी यात्रा नहीं, बल्कि भारत में सर्जिकल शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत है। उनका मानना है कि इस प्रयास से हर स्तर के चिकित्सा पेशेवरों को उन्नत तकनीक तक सीधी पहुंंच मिलेगी। हरियाणा से शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह भारत को ग्लोबल हेल्थ इनोवेशन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।
(Udaipur Kiran)
You may also like
Action On Pak Youtube Channels And SM Accounts: इस वजह से दिखने लगे थे भारत विरोधी पाक के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स, फिर किए गए बैन
'हरि हर वीरा मल्लू' के ट्रेलर को देख खुशी से फूले न समाए पवन कल्याण, निर्देशक को लगाया गले
बर्थडे स्पेशल: सात साल में थामा बैडमिंटन रैकेट, जोड़ीदार के साथ मिलकर रचा इतिहास
ईसीआई के साथ राजनीतिक दलों की बैठक, कहा- ये बातचीत हमारे लक्ष्य का हिस्सा
'बेपनाह' सॉन्ग पर अक्षय कुमार का आया दिल, टाइगर श्रॉफ को दी बधाई!