फरीदाबाद, 22 जून (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में रविवार को गाड़ी सवार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर-70 स्थित मुझेड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय युवक रितिक मौर्या के तौर पर हुई है। रितिक अपने दोस्तों के साथ केटीएम कंपनी के राइडिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सुबह 6 बजे गुरुग्राम के लिए निकला था। हादसा गुरुग्राम के बंधवाड़ी टोल के आस-पास हुआ, जहां किसी गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अन्य राइडर्स की मदद से रितिक को सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रितिक के पिता कैलाश मौर्या ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे उन्हें बेटे के एक्सीडेंट की सूचना उसके साथ जा रहे दोस्त ने दी। जब परिवार सिविल अस्पताल पहुंचा तो रितिक की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रितिक को बाइक राइडिंग का बेहद शौक था और इसी वजह से उसने जनवरी 2025 में करीब दो लाख रुपए की केटीएम बाइक किस्तों पर खरीदी थी। वह एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था और तीन भाइयों में मंझला था। परिजनों ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वाहन से हुआ। उसके साथ जा रहा दोस्त काफी पीछे था और उसने भी एक्सीडेंट होते नहीं देखा। वह जब मौके पर पहुंचा तो वहां भीड़ जमा थी और रितिक की बाइक जमीन पर गिरी हुई थी। पुलिस की ओर से अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। हादसे की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें