मुंबई, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने दो नई स्कीमें शुरू की हैं। इनमें से एक एलआईसी की नव जीवन श्री (प्लान 912) है, जबकि दूसरी एलआईसी की नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911) है।
एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं एमडी (प्रभारी) सतपाल भानु ने शुक्रवार को यहां एलआईसी की नई योजनाएं नव जीवन श्री और नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम लॉन्च कीं। ये दोनों नई योजनाएं बचत और सुरक्षा का संयोजन हैं, इन्हें विशेष रूप से हमारे जीवन चक्र की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त कोष बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
एलआईसी ने एक बयान में कहा कि एलआईसी की नव जीवन श्री का उद्देश्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी के व्यक्तियों की सभी जरूरतों को पूरा करना है, जो अपने सपनों, लक्ष्यों, जिम्मेदारियों को पूरा करके सुरक्षा भी प्रदान करना चाहते हैं। इसी तरह नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम पॉलिसी जीवन बीमा प्रदान करने के साथ-साथ कोष बनाने के लिए है। एलआईसी का कहना है कि वर्तमान परिवेश में जब ब्याज दरें बहुत अस्थिर हैं, तो ये दोनों योजनाएं पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीकृत अतिरिक्त लाभ प्रदान करती हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह