पूर्वी चंपारण,03 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के वरिष्ठ कवि साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्वर की चुनिंदा भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों का रेडियो प्रसारण 5 सितम्बर को अपराह्न 5.30 बजे से होगा। 2 सितंबर को आकाशवाणी के पटना केंद्र पर ‘ आरती ‘ कार्यक्रम में प्रसारण हेतु प्रसाद रत्नेश्वर की सात भोजपुरी कविताओं एवं गज़लों की रिकार्डिंग हुई।
इस रिकार्डिंग के साथ राष्ट्रीय प्रसारण हेतु चम्पारण सत्याग्रह की पृष्ठभूमि पर लिखित एवं मई में प्रकाशित प्रसाद रत्नेश्वर के नाटक ‘ निलही कोठी से उनकी तीन स्वरचित भोजपुरी गीतों को सस्वर रिकार्ड कराया। इन्हें काफी पसंद किया गया।उल्लेखनीय है,कि आकाशवाणी के इस पहल से चम्पारण सत्याग्रह और किसान आंदोलन को नये सिरे से लोगों को परिचित कराने काफी सहयोग मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
धनबाद में बड़ा हादसा, छह मजदूरों को लेकर जा रही सर्विस वैन 300 फीट गहरी खाई में गिरी
शी चिनफिंग और किम जोंग उन के बीच महत्वपूर्ण वार्ता
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने बनाई जगह
'राइज एंड फॉल' में अर्जुन बिजलानी और अहाना की दमदार टक्कर, नया वीडियो आया सामने
Noida SHOCKER! बच्चे की गर्दन पर चाकू रख डिलीवरी मैन ने महिला को कपड़े उतारने पर किया मजबूर, वीडियो भी किया रिकॉर्ड