रांची, 31अगस्त (Udaipur Kiran) । वोटर अधिकार यात्रा में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे।
एक सितंबर (सोमवार.) को वोटर अधिकार यात्रा का समापन है और बिहार की राजधानी पटना में विशाल रैली का आयोजन किया गया है। हेमंत सोरेन वहां मौजूद रहकर विपक्षी एकता को मजबूत बनायेंगे। यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने रविवार को दी।
पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है। सोमवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बड़ा दिन होने वाला है। वोट अधिकार यात्रा के समापन पर आयोजित सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
पांडेय ने कहा है कि एसआईआर की प्रक्रिया के खिलाफ जागरूकता अब हर तरफ फैल रही है। आम लोग यह समझ चुके हैं कि एक साजिश के तहत भाजपा को लाभ देने के लिए वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं। इस साजिश के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। जब संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आवाज दबाई गई है, तो वे सड़क पर संघर्ष कर लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा कर रहे हैं। उनके इस अभियान में झामुमो मजबूती के साथ खड़ा है।
पांडेय ने आरोप लगाया है कि एसआइआर की प्रक्रिया भाजपा और चुनाव आयोग की सोंची समझी साजिश है। ताकि भाजपा की विचारधारा से विपरित मतदान करने वाले गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, मजदूर, किसान, आदिवासी वर्ग को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इंडी गठबंधन के पक्ष में स्पष्ट बहुमत देकर अपना फैसला देगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री ने चीन राष्ट्रपति को भारत आने का दिया न्योता, अगले साल आ सकते हैं जिनपिंग
पिता` की मौत का ऐसा बदला! आरोपी 14 साल जेल रहा छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
चक्रधर समारोह 2025 : रायगढ़ की नन्ही बालिका आराध्या सिंह ने दी मनमोहक प्रस्तुति
जीवंत राष्ट्र के लिए जागृत समाज का होना आवश्यक- राम प्रसाद
Video: टिकट नियम न पता ना होने पर बस कंडक्टर ने यात्री को मारा थप्पड़, वायरल वीडियो से हंगामा