Next Story
Newszop

सूरजपुर : शादी समारोह से लौटने के दौरान पलटा पिकअप, दो बच्चों की मौत,11 लोग घायल

Send Push

बलरामपुर/सूरजपुर, 23 अप्रैल . सूरजपुर जिले में बीते देर रात्रि एक दुःखद घटना घटी. शादी समारोह से लौट रहे 25 ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 11 लोगों की घायल होने की सूचना है. वहीं इस दुखद हादसे में दो बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि 9 घायलों को गंभीर स्थिति को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. पूरा मामला चेंद्रा पुलिस चौकी क्षेत्र का है.

सूरजपुर पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के भंडारपारा निवासी तालिंदर राजवाड़े की पुत्री की शादी ओड़गी ब्लॉक के बिलासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी. शादी में शरीक होने सूरजपुर जिले के ग्राम भंडारपारा के 25 ग्रामीण पिकअप पर सवार होकर गए थे. मंगलवार को शादी समारोह से लौटने के क्रम में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 29 एसी 6154 रात्रि करीब 10 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम बिसाही पोड़ी के नकटी नाला के पास मोड़ में एक पत्थर से टकराकर पलट गया . पिकअप में पुरुष, महिला और बच्चे भी थे. जिसमें पिकअप सवार कई ग्रामीण घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलने के बाद चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता और भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौशी की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से भटगांव स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस हादसे में 11 ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है. भटगांव सीएचसी में इलाज के दौरान दिगंबर राजवाड़े (12 वर्ष) और पुन्नू चेरवा (13 वर्ष) की मौत हो गई. दोनों बच्चों के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई थीं. गंभीर रूप से घायल 9 सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया.

इधर इस मामले में चेंद्रा चौकी प्रभारी एलपी गुप्ता ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां नाले के पास मोड़ है. मोड़ में पिकअप का चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और पिकअप पलट गई. घटना के बाद चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now