औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वीडियो में एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में रेसिंग व ड्रिफ्टिंग करते नजर आ रही थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो गाड़ियों — एंडेवर व स्कॉर्पियो — को कब्जे में ले लिया है. तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. दोनों जब्त गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया और उस दौरान एक्सप्रेसवे पर और कौन लोग मौजूद थे.
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी बेहद खतरनाक है, इससे खुद की और दूसरों की जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तीसरी गाड़ी की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को उसके घर में हराया, जीती टी20 सीरीज

जगद्धात्री पूजा: मां दुर्गा का शक्तिशाली स्वरूप, अहंकार पर विजय का प्रतीक

झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने आईएएस मनोज कुमार से की पूछताछ, 30 अक्टूबर को फिर बुलाया

Gold Silver Price: सोना 2600 और चांदी 6700 रुपये महंगी हुई, धातुओं की गिरावट पर लगे ब्रेक, जानें कितना हुआ आज का भाव

अनूपपुर: जपं जैतहरी के रोजगार सहायक में सामूहिक अवकाश पर, बिना वेतन मनी दिवाली 4 माह से वेतन नहीं मिला





