Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री रोजगार मेला: जम्मू संभाग में 237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र

Send Push

जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत शनिवार को कन्वेंशन सेंटर में उत्तर रेलवे, जम्मू मंडल द्वारा आयोजित समारोह में 237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा सांसद जुगल किशोर की उपस्थिति में नए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए इन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

जम्मू मंडल के गठन के बाद मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के नेतृत्व में यह जम्मू मंडल का पहला रोजगार मेला है। इस अवसर पर जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल भी उपस्थित थे।

मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की सभी के लिए रोजगार की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त कार्मिकों को कर्मयोगी प्रारम्भ के माध्यम से ऑनलाइन अभिविन्यास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह सरकारी सेवा में दक्षता प्राप्त कर सकें।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Loving Newspoint? Download the app now