जम्मू, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री रोजगार मेला के अंतर्गत शनिवार को कन्वेंशन सेंटर में उत्तर रेलवे, जम्मू मंडल द्वारा आयोजित समारोह में 237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा सांसद जुगल किशोर की उपस्थिति में नए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए इन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
जम्मू मंडल के गठन के बाद मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार के नेतृत्व में यह जम्मू मंडल का पहला रोजगार मेला है। इस अवसर पर जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल भी उपस्थित थे।
मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की सभी के लिए रोजगार की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त कार्मिकों को कर्मयोगी प्रारम्भ के माध्यम से ऑनलाइन अभिविन्यास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि वह सरकारी सेवा में दक्षता प्राप्त कर सकें।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या आख़िर क्यों की गई, अब तक क्या-क्या पता है
बिहारः NDA में खटपट, चिराग के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर मांझी का तंज, बोले- गुड़ खाए, गुड़अम्मा से परहेज
कटरा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी को देश सेवा का अवसर समझ कर्तव्यों का पालन करना चाहिए : नितिन गडकरी
आगरा में शादी के नाम पर ठगी का मामला, युवक से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी