मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी स्थित कोटा घाट पर शनिवार सुबह एक युवक के डूबने की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार दिघुली शिवराजपुर गांव निवासी राजेंद्र पटेल का 23 वर्षीय पुत्र रिंकू सिंह पटेल शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने निकला था। कुछ देर बाद उसकी बाइक, कपड़े और मोबाइल नदी किनारे पड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका गहरा गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था और तलाश अभियान जारी था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत
Supreme Court On Bihar SIR: बिहार की वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज देने की समयसीमा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई, आधार कार्ड के बारे में कह दी अहम बात
झारखंड में जेजेएमपी के नौ उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण