भोपाल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन के ग्राम नलवा में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि का अंतरण किया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 26वीं किश्त के रूप में एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1543 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की। इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिलिंग की 46.34 करोड़ रुपये और सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के खातों में 340 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना सम्मेलन में बहनों को झूला झुलाया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहनों ने श्रावण के दूसरे दिन बड़ी राखी भेंट की और बहनों ने राखी बांधकर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदर्शनी और स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा बनाए गए उत्पादों का अवलोकन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहन एक घर मायका और दूसरा घर ससुराल को धन्य बनाती है। जब हमने लाड़ली बहना योजना चालू की। जबकि ये कांग्रेस के लोग थे, इन्होंने एक कौड़ी भी नहीं दी। जब बहनों को देने की योजना आई तो ये चुनाव से पहले छाती पीट-पीट कर कह रहे थे कि पैसा कहां से लाओगे। लुटा दिया। हम कह रहे हैं कि बहनों के लिए खजाना लुटाने की बारी आएगी तो पीछे नहीं हटेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्वˈ
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव