जम्मू, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ कई बैठकें कीं, जिन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी चिंताओं से अवगत कराया और समाधान के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किए.
बातचीत के दौरान मंत्री ने उमर अब्दुल्ला सरकार की जन शिकायतों के त्वरित समाधान और जम्मू-कश्मीर में विकासात्मक एवं कल्याणकारी पहलों को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई. गुज्जर एवं बकरवाल स्नातकोत्तर बालक छात्रावास के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात की और कौशल विकास, अनुभव भ्रमण, और छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षण के अवसरों पर केंद्रित एक विस्तृत माँग पत्र प्रस्तुत किया. राणा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि विभाग के अंतर्गत आने वाले छात्रावासों में बेहतर शैक्षणिक संसाधन और सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँगे.
बाद में मौसमी शैक्षिक स्वयंसेवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मंत्री से मुलाकात की और अपनी सेवा अवधि बढ़ाने की माँग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा. एसईवी ने जम्मू-कश्मीर में फैले प्रवासी और खानाबदोश समुदायों के लिए शैक्षिक सेवाओं में निरंतरता के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने मंत्री को बताया कि मौसमी केंद्रों में नामांकित प्रवासी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में एसईवी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रवास के दौरान उनकी पढ़ाई बाधित न हो. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात ध्यान से सुनी और प्रवासी समुदायों के बच्चों के लिए शैक्षिक अंतराल को पाटने और समावेशी शिक्षण अवसर सुनिश्चित करने में एसईवी की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

अकील अख्तर मर्डर केस: पंजाब की पूर्व मंत्री और पूर्व डीजीपी समेत 4 पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए Donald Trump ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान

ATC सिस्टम में खराबी से IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें हुईं लेट, यात्रियों में नाराजगी

'वंदे मातरम्' केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है: अमित शाह

बाल झड़नाˈ हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए﹒




