धर्मशाला, 11 मई . जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान हुए हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले के शाहपुर निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार को लेकर देशभर में शोक और गर्व का माहौल है. यह बात एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य और प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर हिमाचल और केंद्र सरकार से शहीद के परिवार को विशेष सहायता देने की मांग की है.
वीरेश शांडिल्य ने कहा बलिदानी पवन कुमार ने देश के लिए बलिदान दिया है और उनका परिवार राष्ट्र का गौरव है. सरकार को बिना किसी मांग या औपचारिकता के उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, एक पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी और एक आश्रित को सरकारी नौकरी तुरंत प्रदान करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को एक स्थायी कानून बनाना चाहिए जिसके तहत किसी भी शहीद के परिवार को स्वतः 1 करोड़ की राशि और नौकरी मिले.
वीरेश शांडिल्य व राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शहीद भारत की धरोहर हैं और सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि वह उनके परिवार को संपूर्ण सम्मान और सुरक्षा प्रदान करे. शांडिल्य ने घोषणा की कि एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया जल्द ही सूबेदार मेजर पवन कुमार के परिजनों को ब्रेव फैमिली अवॉर्ड से सम्मानित करेगा, ताकि राष्ट्र उनका ऋणी बना रहे.
वहीं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा है कि भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ स्तर की 12 मई को प्रस्तावित बैठक में सरकार की पहली शर्त यह होनी चाहिए कि पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या करने वाले दरिंदे आतंकियों को पाकिस्तान जिंदा या मुर्दा भारत के हवाले करे.
उन्होंने कहा कि बलिदानाें की शहादत का बदला लिए बिना भारत को कोई मरहम नहीं लगेगा. पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि भारत अब हर शहीद की कुर्बानी का हिसाब लेगा. शांडिल्य ने बताया इसको लेकर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को पत्र भी भेज दिया है.
/ सतिंदर धलारिया
You may also like
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?
Weather update: राजस्थान में गर्मी दिखाएगी फिर से तेवर, तापमान में होने लगी बढ़ोतरी, आंधी बारिश की गतिविधियों में आई कमी
उत्तराखंड के लिए अवैध रूप से शराब बनाते हुए बॉटलिंग प्लांट पकड़ा गया
सुगंधा मिश्रा ने मजाकिया अंदाज में ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया, दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का जिक्र किया
'फ्लाइट के समय में बदलाव संभव, करें सहयोग', इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी