उज्जैन, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के महिदपुर में sunday को शिप्रा नदी स्थित रावला घाट से एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनो के शव रस्सी से एक दूसरे से बंधे हुए थे. पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों Rajasthan के भीलवाड़ा जिले में ग्राम कछोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
महिदपुर थाना प्रभारी नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि sunday सुबह महिदपुर में शिप्रा नदी के रावला घाट से एक युवक और युवती का आपस में बंधे हुए शव पुलिस ने बरामद किए. जांच के दौरान सामने आया कि मृतक का नाम बबलू पिता जैयालाल गुर्जर निवासी जस्सू जी का खेड़ा थाना कछोला जिला भीलवाड़ा है. पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के कछोला थाने में दोनों की गुमशुदगी दर्ज है. युवक के साथ जिसका शव मिला है वह नाबालिग बताई जा रही हैं. मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा हैं. शुक्रवार को पुलिस को शिप्रा नदी ब्रिज से एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी. वह बाइक बबलू की बताई जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से उसका आधार कार्ड भी मिला था. महिदपुर पुलिस की सूचना के बाद भीलवाड़ा पुलिस महिदपुर आ रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिना परीक्षा दिए सीधे पाएं जॉब
जयपुर के बाद इस शहर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही! बरामद किया 1100 किलो सिंथेटिक पनीर, किडनी और लिवर पर पड़ता है असर
नवरात्रि व्रत खोलने से पहले जान लें जरूरी सावधानियां, वरना नौ दिनों की पूजा का फल पलभर में हो जाएगा नष्ट
राजस्थान में फिर सक्रिय होंगे बादल, मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर तक 20 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट, पढ़े ताजा अपडेट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष