अहमदाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अहमदाबाद के वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में Saturday को 11वीं एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप का भव्य समापन हुआ. रोमांचक मुकाबलों से भरे अंतिम दिन चीन ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर टूर्नामेंट पर अपना दबदबा कायम रखा. वहीं, Indian महिला वाटर पोलो टीम ने हांगकांग से 11-18 से हारने के बावजूद कुल मिलाकर आठवां स्थान हासिल कर 2026 एशियाई खेलों के लिए अपनी क्वालीफिकेशन सुनिश्चित की.
चीन का दोहरा स्वर्ण, जापान और ईरान पर विजय
महिला वर्ग के फाइनल में चीन ने जापान को 22-17 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. झांग किशुओ ने टीम के लिए सर्वाधिक 7 गोल किए, जबकि वांग झुआन और ली लिनयुन ने क्रमशः 4 और 3 गोल दागे. Captain सुन याटिंग और यान जिंग ने 2-2 गोल कर टीम की बढ़त बरकरार रखी. जापान के लिए कोबायाशी माहो ने 6 गोल किए, लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत नहीं दिला सकीं.
पुरुष फाइनल में चीन ने ईरान को सडन डेथ पेनल्टी शूटआउट (5-4) में हराकर 16-15 से रोमांचक जीत दर्ज की. Captain चेन यिमिन और चू चेंगहाओ ने 2-2 गोल दागे. ईरान की ओर से शम्स अरमान ने शानदार 5 गोल किए, लेकिन अंततः चीन विजेता बनकर उभरा.
कजाकिस्तान को दो कांस्य
महिला वर्ग के कांस्य पदक मैच में कजाकिस्तान ने थाईलैंड को कड़े मुकाबले में 9-8 (3-2 पेनल्टी) से हराया. वहीं पुरुषों के कांस्य मुकाबले में भी कजाकिस्तान ने जापान को 16-14 से मात दी. Captain रुडे मिखाइल ने 8 गोल की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
भारत का संघर्ष और भविष्य की उम्मीदें
Indian महिला टीम ने हांगकांग के खिलाफ 11-18 से हार झेली, लेकिन टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आठवां स्थान सुरक्षित किया. इसी के साथ भारत ने 2026 एशियाई खेलों के लिए क्वालीफिकेशन भी हासिल किया. यह उपलब्धि Indian वाटर पोलो के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
सितारों की मौजूदगी में समापन समारोह
समापन दिवस पर खेलप्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही. Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार और युवा आइकन लक्ष्य लालवानी विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. दोनों ने खिलाड़ियों को “एशियाई एकता और खेल भावना” का प्रतीक बताया.
इस शानदार समापन के साथ एशियाई एक्वेटिक चैंपियनशिप 2025 का परदा गिरा, जिसमें चीन ने अपना वर्चस्व कायम रखा, कजाकिस्तान ने मजबूती दिखाई और भारत ने उम्मीद की नई लकीर खींच दी.
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी