प्रयागराज,08 मई . शहर में तेज आंधी एवं बारिश के दौरान बुधवार की रात पेड़ गिरने से अलग—अलग स्थानों पर दो युवकों की जान चली गई. सूचना पर पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बुधवार की रात आई तेज आंधी के दौरान पेड़ गिरने से अलग—अलग स्थानों पर दो युवकों की जान चली गई. पहली घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर मालवीय नगर निवासी पुनीत यादव 35 वर्ष पुत्र लल्लू यादव बुधवार की रात अपने रिश्तेदार की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए के.पी.जायसवाल इंटर कॉलेज परिसर में काम करने में लगा हुआ था. अचानक आई तेज आंधी व बारिश के दौरान कालेज परिसर में स्थित पेड़ की डाल टूटकर गिरी और उसकी चपेट में आ गया. हादसे में पुनीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में मलाक राज रेलवे क्रासिंग के समीप बुधवार की रात आंधी के दौरान नीम का पेड़ गिरने से ई रिक्शा चालक प्रदीप कुमार 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद निवासी सुलेम सराय धूमनगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के समय मौजूद आस—पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिवार को खबर दी. हादसे की खबर मिलते ही उसकी बहन सविता देवी पत्नी रंजीज कुमार निवासी रूदापुर थाना फाफामऊ गुरुवार को पहुंची और उसकी पहचान किया. पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
भूटान ने 5,000 मेगावाट हाइड्रोपावर परियोजनाओं के लिए अदाणी समूह के साथ किया एमओयू
जुबिन नौटियाल ने पीएम मोदी संग शेयर की तस्वीर, बोले – 'प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद'
भारत में इस दिन होगी मानसून की एंट्री, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा
बिच्छू या साँप किसका जहर सबसे ज्यादा खतरनाक , जानें यहाँ ˠ
देश की अखंडता-एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करेंगेः मुख्यमंत्री