भाेपाल, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के किसान लगातार खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्हाेंने खाद की किल्लत पर बड़े सवाल पूछते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की गई है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की है कि खाद वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाना चाहिए।
कमलनाथ ने बुधवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्हाेंने एक वीडियाे पाेस्ट करते हुए लिखा छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है। सुबह से ही किसान लंबी-लंबी कतारों में खाद वितरण केंद्र पर खड़े हो जा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। यह वीडियो छिंदवाड़ा शहर का है, जहाँ किसानों की इतनी लंबी क़तार लगी है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। दुख की बात यह है कि किसानों को खाद देने की जगह प्रशासन उनके ऊपर सख्ती कर रहा है और उन्हें ज़बरन हटा रहा है। इससे पीड़ित होकर किसान सड़क पर ही बैठ गए।
कमलनाथ ने कहा कि मैं प्रशासन से माँग करता हूँ कि छिंदवाड़ा के किसानों को तत्काल सुविधाजनक रूप से ससम्मान खाद उपलब्ध कराया जाए। जब यह सर्वविदित है कि इस समय किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ती है तो पहले से समुचित खाद का भंडारण किया जाना चाहिए था और उसके सुचारु विपणन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान करना ही अपना कर्तव्य समझ लिया है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। देश के अन्नदाता का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमलनाथ ने एक अन्य पाेस्ट के माध्यम से कहा कि छिंदवाड़ा की जनता खाद संकट से इतनी त्रस्त है कि उसे पुराने दिन याद आने लगे हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि अगर नीयत साफ तो हर काम संभव है। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि किसानों को इस समय खाद प्राप्त करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले जानबूझकर मूंग की ख़रीदी को लंबे समय तक लटकाया गया। और यह तो किसान भाइयों को अच्छी तरह याद है कि गेहूं और धान पर जो समर्थन मूल्य देने का वादा भाजपा ने चुनाव में किया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया। झूठे वादे करना और फिर उनसे मुकर जाना भाजपा का स्वभाव है। मैं इन किसान भाइयों को आश्वस्त करता हूँ कि समय आने पर सत्ता में बदलाव होगा और कांग्रेस पार्टी किसानों के दुख-दर्द दूर करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
पहलगाम के आतंकवादियों का सफाया जल्द होगा : मनोज सिन्हा
महेंद्र भटृ बोले- जिला पंचायत अध्यक्ष की सभी सीटों पर खिलेगा कमल
हरेला पर्व पर शिक्षा विभाग ने रोपे 1.5 लाख से अधिक पौधे
काम नहीं तो सैलरी नहीं, सीडीओ ने पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों पर कसी नकेल, रोका वेतन
पुनीत अग्रवाल मामले में अदालत ने सीआईडी को दिया केस डायरी जमा करने का निर्देश