लातेहार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गारु थाना क्षेत्र अंतर्गत साल्वे गांव निवासी वासुदेव भगत को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
वासुदेव भगत को ओझा गुनी के आरोप में उसी का भतीजा सुनेश्वर ने गोली मार कर घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेज दिया।
मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि गत 19 जुलाई की रात को वासुदेव भगत अपने घर में कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान उसका भतीजा सुनेश्वर उरांव उसके घर पहुंचा और देसी बंदूक से उसपर फायरिंग कर दिया। सुनेश्वर का आरोप था कि उसका चाचा वासुदेव भगत ओझा गुनी का काम करता है और पूरे परिवार को परेशान कर रखा है।
इसी अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर सुनेश्वर ने अपने चाचा की हत्या करने के उद्देश्य से उसपर गोली चला दी थी। परंतु गोली हाथ में लगने के कारण वासुदेव घायल हो गया था। बाद में वासुदेव भगत के पुत्र के आवेदन के आलोक में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित कर मामले की छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपित को उसके घर साल्वे से ही गिरफ्तार कर लिया गया । छापेमारी दल में बारेसांढ़ थाना प्रभारी प्रभात दास ,सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ,विजय कुमार ,इंद्रदेव राम, सहायक सब इंस्पेक्टर मिश्रा मांझी ,सुशोभन राय सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
शेर को कुत्ते की तरह सहला रही थी लड़की, लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया, कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजरˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्चˏ
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारणˏ
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…ˏ