पश्चिम चंपारण (बगहा),28जुलाई(हि.स. )।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन क्षेत्र में प्रभात रैली के माध्यम से लोगों को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूक किया गया।साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत राजकीय विद्यालय गोनौली में पौधा रोपण किया गया।वहीं वाल्मीकिनगर रेंज के तीनों प्रक्षेत्र वाल्मीकिनगर,भेड़िहारी और कोतराहा में कई कार्यक्रम की तैयारियां की गई।साथ ही पौधा रोपण किया गया है।
इस संदर्भ में गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान और वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्व बाघ दिवस के उपलक्ष्य में 28,29 और 30 जुलाई को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।जिसके तहत सोमवार को पौधा रोपण किया गया है।इन तीन दिनों में लगभग 400 पेड़ लगाए जायेंगे।जिसके लिए जगहों का चयन कर लिया गया है।वही आज मंगलवार को वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, क्यूज़ और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।सफल तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर पुरस्कार भी दिया जायेगा।इस अवसर पर रेंजर,वनपाल,वन रक्षी सहित कई वनकर्मी ,विद्यालय के छात्र छात्राएं,शिक्षक एवं ग्रामीण आदि मौंजूद रहें।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
त्वचा पर टमाटर लगानेˈ के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कौन से धर्म केˈ लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
26 साल के युवकˈ के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
कामुक मां की घिनौनीˈ हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते', गर्दन पर किया Kiss, कपड़े उतारे और…
बेटी ने जमीन अपनेˈ नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार, 23 घंटे रखा रहा शव