-झाड़-फूंक में देरी के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ाजींद, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार के उमरा गांव में मंगलवार को ईंट भट्ठे पर सो रहे 35 वर्षीय कपिल को सांप ने काट लिया। परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक के लिए मंदिर ले गए, जिसके कारण सात घंटे की देरी हुई। जींद के सिविल अस्पताल पहुंचने से पहले ही कपिल की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कपिल की भाभी पूजा ने बताया कि जींद-भिवानी रोड पर स्थित खांडा खेड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय कपिल हिसार के उमरा गांव के ईंट भट्ठे पर काम करते थे। वह अपने बड़े भाई के साथ सोमवार रात को ईंट-भट्ठे पर सो रहे थे। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे कपिल को कान के पास सांप ने काट दिया। इससे कपिल को दर्द हुआ तो वह तुरंत उठ खड़ा हुआ। उसने अपने भाई को उठाया। भाई ने काले रंग के सांप को जाते हुए देखा। इसी से उन्हें पता चला कि सांप ने काट लिया है। इसके बाद ठेकेदार को फोन कर गाड़ी मंगवाई। परिवार के लोगों ने कहा कि गांव में ही दादी गोरी के मंदिर में ले जाएं, वहां झाड़-फूंक से आराम हो जाएगा। मंदिर में कपिल को झाड़-फूंक लगवाया गया और इसके बाद उसे घर ले आए। परिजन इंतजार करते रहे कि आराम होगा लेकिन आराम नहीं हुआ। कपिल बोलने में असमर्थ हो गया। उसे दिखना भी कम हो गया तो दोपहर बाद दो बजे के करीब परिजन उसे जींद के सिविल अस्पताल ले आए। यहां पहुंचने से पहले ही कपिल ने दम तोड़ दिया। कपिल शादीशुदा था। उसको दो बच्चे भी हैं।
परिवार की अन्य महिला बाला ने बताया कि कपिल का खुद का मकान तक नहीं है। वह खांडा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। घटना के समय पत्नी घर पर ही थी। उन्हें तो बाद में पता चला कि कपिल को सांप ने काट लिया है। उसे दादी गोरी के मंदिर में झाड़ा लगवाने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो जींद के सिविल असपताल लाए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
बिहार पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान लौटा रहा लोगों की मुस्कान
राष्ट्रीय खेल दिवस पर अररिया में खेल सप्ताह का आयोजन, बच्चियों ने दिखाया हुनर
ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की मौके पर हुई मौत,एक गंभीर
वैश्विक स्तर पर एक औद्योगिक शक्ति के रूप में उभर रहा बिहार: नीतीश मिश्रा
रिम्स परिसर से हटाया गया अतिक्रमण