मैड्रिड, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । ला लीगा क्लब वेलेंसिया ने एथलेटिक बिलबाओ के गोलकीपर जुलेन एगिरेजाबाला को लोन पर साइन कर लिया है। यह कदम वेलेंसिया के मुख्य गोलकीपर जियोर्गी ममारदाशविली के लिवरपूल ट्रांसफर के बाद लिया गया है, ताकि टीम को एक भरोसेमंद विकल्प मिल सके।
एगिरेजाबाला 2025-26 सीजन के लिए वेलेंसिया से जुड़ेंगे और क्लब के पास सीजन के अंत में उन्हें स्थायी रूप से साइन करने का विकल्प भी होगा।
24 वर्षीय एगिरेजाबाला ने यह निर्णय नियमित पहले एकादश में खेलने के मौके पाने के उद्देश्य से लिया है, क्योंकि एथलेटिक में उनके आगे स्पेन के अंतरराष्ट्रीय गोलकीपर उनाई सिमोन हैं।
अब तक एगिरेजाबाला मुख्य रूप से सिमोन के विकल्प के रूप में ही खेले हैं। हालांकि, पिछले सीजन सिमोन की कलाई की सर्जरी के चलते उन्होंने ला लीगा में 14 मुकाबले खेले और यूरोपा लीग में एथलेटिक की ओर से पहले विकल्प के रूप में खेले।
एगिरेजाबाला ने 2023/24 कोपा डेल रे अभियान में एथलेटिक की पूरी भूमिका निभाई थी। इस दौरान क्लब ने 40 वर्षों बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीता और निर्णायक पेनल्टी शूटआउट में एगिरेजाबाला की अहम बचाव भूमिका रही।
हालांकि, आगामी सीजन में उनाई सिमोन के ला लीगा और चैंपियंस लीग में खेलने की संभावना के चलते एगिरेजाबाला के लिए मौके सीमित थे—खासतौर पर ऐसे सीजन में, जो फीफा वर्ल्ड कप के साथ समाप्त होगा।
इस बीच, एथलेटिक क्लब ने 21 वर्षीय गोलकीपर एलेक्स पादिला को मैक्सिकन क्लब पुमास से लोन से वापस बुला लिया है, जो इस सीजन में सिमोन के बैकअप की भूमिका निभाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
व्यवसायी की डिक्की से दो लाख पार, चार मिनट में वारदात कर भागे बदमाश
गैस टैंकर ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
Sawan 2025: भोले बाबा की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार को जरूर करें ये काम, मनोकामना होगी पूरी
Nightout के लिए बेस्ट हैं Delhi की ये 5 जगहें, रात 10 बजे के बाद विदेशों जैसा होता है माहौल '
नासा करेगा एक्सियम मिशन-4 के प्रस्थान का सीधा प्रसारण, जानें कहां से रखें शुभांशु शुक्ला की वापसी पर निगाह