लखनऊ, 02 नवंबर(Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय सनातन संघ द्वारा sunday को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छट घाट पर देव दीपावली पर्व का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ के सनातनी श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दिए जलाए. इससे पहले छठ घाट पर गोमती मैया का पूजन किया गया और उन्हें दूध और फूल अर्पित किए गए. इसके बाद आरती की गयी.
इससे पहले राष्ट्रीय सनातन संघ की ओर से एक बैठक का आयोजन भी किया गया. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय सनातन संघ लखनऊ में विवेकानंद जयंती के मौके पर एक बड़ी संगोष्ठी का आयोजन करेगा. लखनऊ के अलावा Bihar Maharashtra दिल्ली और Rajasthan में भी स्वामी विवेकानंद और महर्षि के जयंती के मौके पर पांच राज्यों में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा एवं स्वामी विवेकानंद पर शोध करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का भी काम किया जाएगा.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खरे, महामंत्री विमलेश श्रीवास्तव, संयोजक भारत सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव व वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

आपके बैंक का पता बदला और आपको खबर तक नहीं, जानें नया पता और पूरा मामला

नीतीश कुमार ने मेरे पिता को पहचान दिलाई, राहुल तो अभी हाल में मिले हैं: भागीरथ मांझी

अंतरराष्ट्रीय स्पर्श हिमालय महोत्सव : किरेन रिजिजू बोले, 'लेखक गांव रचनात्मकता और चिंतन का पवित्र स्थल'

मगध में पीएम मोदी के मंच पर जुटेंगे 'पांचों पांडव', कितना शुभ-अशुभ रहा है प्रधानमंत्री का नवादा दौरा

अच्छी नींद के लिए ली जाने वाली गोलियां सेहत को पहुंचा सकती हैं बड़ा नुकसान: स्टडी





